UGC NET JRF में दो सगे भाई सफल,दोनों को सिविल सेवा में जाने का सपना है
JAUNPUR NEWS जौनपुर: खेतासराय क्षेत्र के युनुसपुर गांव के दो सगे भाइयों मोहम्मद जैद और मोहम्मद सैफ ने UGC-NET और JRF परीक्षा पास कर गांव का नाम रोशन किया है। दोनों की सफलता की खबर जैसे ही फैली, गांव में बधाइयों का तांता लग गया। लोगों ने घर जाकर मिठाई खिलाई और दोनों युवकों को गले लगाकर आशीर्वाद दिया।
मोहम्मद जैद और मोहम्मद सैफ एक साधारण किसान परिवार से हैं। उनके पिता सानुल्लाह किसानी और छोटा-मोटा कारोबार कर परिवार का पालन करते हैं। जैद और सैफ ने अपनी पढ़ाई की शुरुआत गांव के एक मदरसे से की थी। इसके बाद जैद ने खेतासराय के नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल और सर्वोदय इण्टर कॉलेज से इण्टरमीडिएट किया। उन्होंने टीडी कॉलेज,जौनपुर से राजनीति शास्त्र में स्नातक और परास्नातक किया। सिविल सेवा की तैयारी के दौरान ही उन्होंने यूजीसी नेट/जेआरएफ UGC-NET की परीक्षा दी और 300 में से 210 अंक लाकर सफलता प्राप्त की।
वहीं छोटे भाई मोहम्मद सैफ ने नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल और सेंट थॉमस स्कूल से स्कूली पढ़ाई करने के बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से बीए किया। वर्तमान में वह दिल्ली से एमए कर रहे हैं। इसी दौरान उन्होंने JRF परीक्षा दी और 300 में से 248 अंक प्राप्त कर जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए चयन हुआ है। जैद और सैफ का सपना है कि वे आगे चलकर सिविल सेवा में जाएं और देश की सेवा करें। दोनों इस समय ऑनलाइन कोचिंग और लाइब्रेरी के माध्यम से UPSC की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष इस बात का प्रमाण है कि सीमित संसाधनों में भी यदि लगन और मेहनत हो, तो कोई भी मुकाम पाया जा सकता है।
यह भी पढ़े: PUCAT-2025 Entrance Exam Result Declared
यह भी पढ़े: Jaunpur murder पसेवा शमशेर चौहान हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार,जानिए कैसे हुई थी हत्या





