Wednesday, October 8, 2025
Homeन्यूज़शिक्षासर्वोदय इण्टर कॉलेज के दो छात्रों का वाराणसी मण्डल टीम में चयन

सर्वोदय इण्टर कॉलेज के दो छात्रों का वाराणसी मण्डल टीम में चयन

प्रधानाचार्य ने बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना

खेतासराय(जौनपुर): शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी प्रतिभाएं लगातार निखरकर सामने आ रही हैं। इसी क्रम में सर्वोदय इण्टर कॉलेज, खुदौली के दो प्रतिभाशाली छात्रों ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से वाराणसी मण्डल की टीम में जगह बनाकर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के कक्षा 12 विज्ञान वर्ग के छात्र राजकमल सिद्धार्थ का चयन उत्तर प्रदेश स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग टी-20 (अंडर-19) टीम में हुआ है। वहीं कक्षा 11 कृषि वर्ग के छात्र नीतीश कुमार ने ग्रीको-रोमन कुश्ती (55 किलो भार वर्ग) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर वाराणसी मण्डल की टीम में स्थान हासिल किया है।

सर्वोदय इण्टर कॉलेज के दो छात्रों का वाराणसी मण्डल टीम में चयन

इन दोनों छात्रों की उपलब्धि से विद्यालय परिसर में खुशी का माहौल बन गया। प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता ने दोनों छात्रों का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

उन्होंने आगे कहा कि खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए विद्यालय सदैव तत्पर है और छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन एवं सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में विद्यालय के और भी छात्र राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर विद्यालय का नाम रोशन करेंगे। छात्रों के चयन की खबर सुनते ही उनके परिजनों, सहपाठियों और क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने दोनों खिलाड़ियों को बधाइयाँ दीं और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments