जौनपुर:रामपुर थाने की पुलिस को मिली बड़ी सफलता,रामपुर बाजार से साधु का भेष बनाकर ठगी करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है,पुलिस ने जब दोनों का कड़ाई से नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम इंसान अली तो दूसरे ने नसीम बताया l
जिले में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के दिशा निर्देशन एंव क्षेत्राधिकारी मडियाहुँ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना रामपुर पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजकुमार भारद्वाज की पुलिस टीम ने आज मुखबिर की सूचना पर रामपुर बाजार में साधु के भेष
बनाकर लोगो से ठगी करने वाले दूसरे समुदाय के दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है l
रामपुर पुलिस की गिरफ्त मेंआये दोनों ठगो में एक का नाम इन्सान अली पुत्र नसीरूद्दान निवासी नेवादा रमईपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ रहने वाला है, साधु के भेष में दूसरे साधु ठग का नाम नसीम पुत्र झीन्नू निवासी तुर्की बघईला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर का निवासी है l पुलिस ने दोनों को भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत 155/2024 धारा 319(2) में मुकदमा पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही में जुटी ।
Two thugs arrested in the guise of a sadhu, one’s name is Insan Ali and the other’s name is Naseem in jaunpur