Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरअनियंत्रित ट्रेलर ने 2 लोगों को रौंदा दो की मौत, 2 घायल...

अनियंत्रित ट्रेलर ने 2 लोगों को रौंदा दो की मौत, 2 घायल प्रयागराज रेफर

अनियंत्रित ट्रेलर ने दूकान के सामने खड़े लोगों को रौंदा दो की मौत,दो घायल प्रयागराज रेफर

मुंगराबादशाहपुर।थाना क्षेत्र के पुरऊपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रेलर बर्तन के दूकान के सामने खड़े हुए लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई । इस भयावाह हादसे में दूकान के सामने खरीददारी कर रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।दोनों घायलों को परिजनों ने प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया है। धनतेरस के दिन हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया।

घटना बीती रात 11 बजे की है। पुरऊपुर के पास सड़क के किनारे भुसौला भीखपुर निवासी फूलचंद पटेल की बर्तन व हार्डवेयर की दूकान है। धनतेरस की वजह से दूकाने देर रात तक खुली हुई थी। इसी दरम्यान मुंगराबादशाहपुर से प्रयागराज की तरफ जा रहा ट्रेलर पुरउपुर गांव के निकट अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे फूलचंद की दूकान के सामने बैठे लोगों को रौंदते हुए आगे निकल गई इस दर्दनाक हादसे में सुभाष माली (40) निवासी कमालपुर व सूरज यादव (20) निवासी भुसौला भीखपुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।जबकि भुसौला भीखपुर निवासी दूकानदार फूलचंद पटेल व सोनू यादव को भी गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को ही प्रयागराज रेफर किया गया है हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक और परिचालक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी । पुलिस किसी तरह से दोनों को भीड़ से बचाकर थाने ले आए।घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने घटना स्थल के पास व मुंगराबादशाहपुर थाने के पास सड़क जाम कर दिया।मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की जमकर कहासुनी सुनी भी हुई भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा।इस बाबत थानाध्यक्ष संतोष पाठक ने बताया कि हादसे में दो लोगों की जान गई है जबकि दो लोग घायल हैं। ट्रेलर चालक व परिचालक पुलिस हिरासत में हैं। परिजनों ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़े : JAUNPUR :17 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से पड़ोसियों ने शरीर के किए दो टुकड़े  

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments