Sunday, December 22, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाबेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत छात्राओं को मिला ताइक्वांडो प्रशिक्षण

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत छात्राओं को मिला ताइक्वांडो प्रशिक्षण

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत वी.टी.गर्ल्स इण्टर कॉलेज में 40 दिवसीय चल रहा प्रशिक्षण

खेतासराय (जौनपुर) बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाना और उनमें आत्मरक्षा के गुणों को विकसित करना है ताकि वे किसी भी आपातकालीन स्थिति में खुद की रक्षा कर सकें। चालीस दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के नौवें दिन मंगलवार को अनुभवी अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक संजीव साहू व प्रज्ञा तिवारी ने लड़कियों को ताइक्वांडो की विभिन्न तकनीकों से परिचित कराया। उन्हें शारीरिक फिटनेस के महत्व के साथ-साथ आत्मरक्षा के तौर-तरीके भी सिखाएं गए। छात्राओं ने इस प्रशिक्षण में पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपनी सुरक्षा के प्रति आत्मविश्वास महसूस किया।

इस अवसर पर प्राचार्य विनय सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बेटियों को सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा, यह आवश्यक है कि हमारी बेटियाँ न केवल शिक्षा में बल्कि आत्मरक्षा में भी सक्षम हों। ऐसे प्रशिक्षण से उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अपने अधिकारों के प्रति अधिक सजग होती हैं। इस प्रशिक्षण का आयोजन नगर व गाँव के विभिन्न स्कूलों और संस्थानों में किया जाना चाहिए, इससे लड़कियाँ अपनी सुरक्षा को लेकर जागरूक और सक्षम हो रही हैं। अंत में प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से समाज में बेटियों की सुरक्षा को लेकर सकारात्मक बदलाव आएगा। इस दौरान मुख्य रूप से विभा पाण्डेय, नीलेन्द्र अस्थाना, सफिया बानो समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments