अबूझ हालात में रिहायशी छप्पर लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर खाक
खेतासराय(जौनपुर): रविवार की रात खेतासराय क्षेत्र के लतीफपुर गांव में आगजनी की एक भीषण घटना सामने आई, जिसमें एक गरीब परिवार का पूरा घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी अजय बिन्द पुत्र झूरेलाल अपने परिवार से अलग गांव से कुछ दूरी पर छप्पर डालकर रहते थे। रोज़ी-रोटी की तलाश में अजय मुंबई में रहते हैं, जबकि घर पर उनकी पत्नी सविता अपने चार बच्चों के साथ निवास करती हैं।
रविवार को जीवित्पुत्रिका व्रत का पूजन सम्पन्न करने के बाद पूरा परिवार भोजन कर रात को सो गया। लगभग रात्रि 12 बजे अजय का 12 वर्षीय पुत्र आलोक अचानक नींद से जागा तो उसने देखा कि छप्पर में आग लगी हुई है। उसने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया।
बच्चे की आवाज सुनते ही परिवार और आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक छप्पर में रखा अनाज, कपड़े, बिस्तर, भूसा सहित अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। हालांकि, गनीमत रही कि इस अग्निकांड में किसी की जनहानि नहीं हुई।




