यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के 150 वर्ष पूर्ण होने पर जौनपुर डाक मंडल में मनाया गया विश्व डाक दिवस,
जौनपुर:प्रधान डाकघर में यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर फिट पोस्ट, फिट इंडिया का आयोजन किया गया | जिसमे डाक कर्मचारियो के द्वारा रैली निकाल कर लोगो को फिट रहने हेतु जागरूक किया गया रैली का आयोजन प्रधान डाकघर से शुरुआत कर अटाला मस्जिद होते हुए शाही किला, शाही पुल एवं कोतवाली होते हुए प्रधान डाकघर पहुच कर समाप्त किया गया l
डाक अधीक्षक श्री आर.के. चौहान के द्वारा वताया गया कि आज यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के 150 वर्ष पूर्ण हो गये है | जिसे “देश भर में संचार को सक्षम करने और लोगों को सशक्त बनाने के 150 वर्ष” थीम पर मनाया जा रहा है | यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन ( यूपीयू ,फ्रेंच: यूनियन पोस्टेल यूनिवर्सल संयुक्त राष्ट्र (यूएन) की एक विशेष एजेंसी है जो सदस्य देशों के बीच डाक नीतियों का समन्वय करती है और एक समान विश्वव्यापी डाक प्रणाली की सुविधा प्रदान करती है । इस मौके पर स.अधीक्षक बी.के. शर्मा, विपिन यादव निरीक्षक डाक बलबीर सिंह, शशिकांत कन्नौजिया, इन्द्रजीत पाल, पोस्टमास्टर सत्यप्रकाश मिश्रा कार्यालय सहायक रवि रंजन के साथ अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे |
यह भी पढ़े :जौनपुर: 20 लाख रुपये का अवैध पटाखा बरामद,पुलिस ने किया जप्त
यह भी पढ़े : पशु चोरी की बढती घटना से पशुपालकों में दहशत