UP BORD RESULT 2024 : माध्यमिक शिक्षा परिषद उतर प्रदेश ने आज यूपी बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है , इंटरमीडिएट की परीक्षा टॉप टेन की सूची में ,सीतापुर जनपद के शुभम वर्मा ने पहला स्थान हासिल किया है ,दूसरे स्थान पर बागपत जनपद के विशु चौधरी बरोत है। अमरोह की काजल सिंह तीसरे स्थान पर राज वर्मा , चौथे स्थान पर सीतापुर की कशिश मौर्य ,पांचवें सिद्धार्थ नगर के चार्ली गुप्ता छठवे स्थान पर सातवें स्थान पर देवरिया की सुजाता पांडे, स्थान पर रही l आठवें स्थान पर सीतापुर की शीतल वर्मा, नौवे स्थान पर रायबरेली की कशिश यादव ,दसवे स्थान हासिल किया है कानपुर नगर के आदित्य कुमार यादव ने।
माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2024 की परीक्षा नकल विहीन कराये जाने के सम्बन्ध में कृत कार्यवाही
वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में पंजीकृत कुल 55,25,342 परीक्षार्थियों हेतु निर्धारित किये गये 8265 परीक्षा केन्द्रों पर 1.35 लाख परीक्षा कक्षों में परीक्षायें दिनांक 22 फरवरी, 2024 से 09 मार्च, 2024 के मध्य सम्पादित करायी गयी। नकलविहीन, शुचितापूर्ण एवं पारदर्शी बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए बोर्ड परीक्षा-2024 के सफल आयोजन हेतु निम्नांकित प्रभावी व्यवस्थाएँ की गई-
1- माध्यमिक शिक्षा परिषद् की वर्ष 2024 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा में 8265 परीक्षा केन्द्रों के लगभग 1.35 लाख परीक्षा कक्षों और परिसर में 2.90 लाख से अधिक लगाये गये वॉयस रिकार्डर युक्त सी०सी०टी०वी० कैमरों की निगरानी में परीक्षा का आयोजन कराया गया जिससे शासन की मंशा के अनुरूप नकलविहीन एवं शुचितापूर्ण परीक्षा सम्पन्न हो सकी।
2- गत वर्ष की भांति 2024 में भी बोर्ड परीक्षा में प्रश्नपत्रों की सुरक्षा हेतु अत्यन्त उच्चस्तरीय सुरक्षा मानकों के अनुसार प्रश्नपत्रों की चार लेयर में टैम्पर एविडेन्ट लिफाफों में पैकेजिंग करायी गयी। टैम्पर एविडेन्ट लिफाफों में पैकेजिंग के कारण प्रश्नपत्रों के पूर्व प्रकटन एवं उनके वायरल होने की घटनायें नहीं हुयीं।
3- विगत 30 वर्षों की परीक्षाओं में वर्ष 2023 के बाद यह लगातार दूसरा अवसर है कि वर्ष 2024 की परीक्षा में भी कहीं भी पुनः परीक्षा नहीं हुयी।
4- माध्यमिक शिक्षा परिषद मुख्यालय प्रयागराज तथा परिषद के सभी पांचो क्षेत्रीय कार्यालयों मेरठ, बरेली, प्रयागराज, वाराणसी तथा गोरखपुर में प्रथम बार एक-एक कमान्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर स्थापित किया गया। इन कमान्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर्स के द्वारा प्रश्नपत्रों की फूलप्रूफ सुरक्षा हेतु स्ट्रांगरुम की 24×7 ऑनलाइन सतत निगरानी की गयी। इसके साथ ही परीक्षा अवधि में परीक्षा केन्द्रो एवं मूल्यांकन के समय मूल्यांकन केन्द्रों की भी सतत निगरानी की गयी।
UP Bord result 2024 – उत्तर पुस्तिकाओं की प्रत्येक स्तर पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उनपर सुरक्षात्मक क्यू०आर० कोड एवं क्रमांक संख्या के मुद्रण के साथ प्रथम बार उसके आन्तरिक पृष्ठ पर परिषद का लोगो तथा प्रत्येक पृष्ठ पर पृष्ठ संख्या का मुद्रण कराया गया। इसके साथ ही सिलाईयुक्त उत्तर पुस्तिकाओं को गतवर्ष से भिन्न चार अलग-अलग रंगों में तैयार कराया गया।
6- परीक्षा कक्षों में निरीक्षण हेतु लगाये गये 2.75 लाख कक्ष निरीक्षकों हेतु प्रथम बार एक सुरक्षित क्यूआर कोड एवं क्रमांकयुक्त कम्प्यूटराइज्ड परिचय पत्र तैयार कराया गया जिससे कक्ष निरीक्षण की व्यवस्था सुदृढ़ एवं प्रभावी हुयी।
7- प्रथम बार स्ट्रांग रूम की 24×7 निगरानी हेतु पूरे प्रदेश में अधिकारियों की टीमों का गठन कर सभी 8265 परीक्षा केन्द्रों के स्ट्रांग रूम का रात्रिकालीन सतत निरीक्षण कराया गया।
8- परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए प्रश्नपत्रों के लिफाफों को खोले जाने हेतु केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट तीनों को संयुक्त रूप से उत्तरदायी बनाया गया।
9- परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण हेतु 1297 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 430 जोनल मजिस्ट्रेट, 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक तथा 416 सचल दलों का गठन किया गया। 10-प्रदेश के सभी 8265 परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु 8265 केन्द्र-व्यवस्थापक, 8265 वाह्य
केन्द्र-व्यवस्थापक, 8265 स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं 2.75 लाख कक्ष निरीक्षक नियुक्त किये गये। 11- परिषदीय परीक्षाओं की शुचिता तथा प्रश्नपत्रों की समुचित सुरक्षा व्यवस्था के सम्बन्ध में परिषद के अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में नियुक्त कर ऑडियो-वीडियो प्रेजेन्टेशन के माध्यम से केन्द्र व्यवस्थापकों का प्रशिक्षण कराया गया।
#up bord result live