up deputy cm-brijesh pathak will visit jaunpur on december-7
जौनपुर: प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने अवगत कराया है कि 07 दिसंबर को पूर्वाह्न 11ः उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक हेलीपैड सल्तनत बहादुर जूनियर हाई स्कूल ग्राउंड बदलापुर में पहुंचेंगे उपमुख्यमंत्री जनपद जौनपुर में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। अपराह्न 12ः45 बजे सल्तनत बहादुर पीजी कॉलेज बदलापुर जौनपुर में ठाकुर आदित्य नारायण सिंह सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारीगण के साथ बैठक करेंगे।
1ः45 बजे जनपद जौनपुर में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे। इसके उपरांत अपराह्न 03ः20 बजे उपमुख्यमंत्री की सल्तनत बहादुर इंटर कॉलेज बदलापुर में बदलापुर महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में विभिन्न कार्यक्रमों का उद्घाटन करेंगे। 4ः00 बजे हेलीपैड सल्तनत बहादुर जूनियर जू0 हाई स्कूल ग्राउंड बदलापुर से प्रस्थान करेंगे।
यह भी पढ़े ; Kisan Card बनेगा तभी मिलेगा सरकारी लाभ, शिविर लगाकर किसान रजिस्ट्री की जाएगी