Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमUP POliCE EXAM पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने वाले 5 युवक गिरफ्तार,6 मोबाइल...

UP POliCE EXAM पुलिस भर्ती परीक्षा पास कराने वाले 5 युवक गिरफ्तार,6 मोबाइल बरामद 

UP Police Exam: 5 youths who passed police recruitment exam arrested, 6 mobile phones recovered IN JAUNPUR

UP POLICE EXAM 2024 :जौनपुर पुलिस ने यूपी पुलिस आऱक्षी भर्ती परीक्षा पास कराने का झांसा देकर अभ्यर्थियों से पैसे की वसूली करने वाले 05 अभियुक्तों को  गिरफ्तार किया है परीक्षा पास कराने के नाम पर अभ्यर्थियों से 6 से 8 लाख रुपये लेनदेन की किये थे बात। पांचो युवको  के कब्जे से अभ्यर्थियों के 04 प्रवेश पत्र, 06 मोबाइल फोन, 02 चेकबुक व एक क्रास चेक व एक स्कार्पियो गाड़ी किया गया बरामद ।

शनिवार को आयोजित पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को नकल विहिन कराने के संबंध में तथा परीक्षा में किसी भी प्रकार की धांधली रोकने के लिये तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की शुचिता बनाये रखने के लिये जनपद के सर्विलांस,एसओजी,साइबर सेल,अभिसूचना इकाई द्वारा लगातार सूचना संकलित करते हुये सोशल मीडिया सेल द्वारा सतर्क दृष्टि ने आज  जनपदीय पुलिस ने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त किया है पुलिस के मुताविक  जौनपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि UP POLICE EXAM ,पुलिस भर्ती परीक्षा में कुछ लोग सक्रिय है जो यूपी  पुलिस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराने का झाँसा देकर वसूली करने एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धनार्जन कर रहा है तथा निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

UP POLICE EXAM NEWS JAUNPUR गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि आलोक यादव निवासी सिंगरामऊ गिरोह का सरगना है। अनुराग सिंह व मनीष सिंह लड़को को परीक्षा पास कराने के लिये उपलब्ध कराते है तथा पैसे का लेनदेन पेटीएम ,चेक व अन्य माध्यम से तथा प्रवेश पत्र, मार्कशीट अन्य कागजात को लड़को से लेकर इकठ्ठा करते है तथा आलोक यादव को उपलब्ध कराते है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम  अनुराग सिंह पुत्र अंश कुमार सिंह निवासी थलोई थाना मछलीशहर है दूसरे का नाम मनीष सिंह पुत्र ज्ञान कुमार सिंह निवासी उपरोक्त,तीसरे मयंक सिंह पुत्र श्याम सुन्दर सिंह निवासी खागोपुर थाना मछलीशहर जौनपुर। (अभ्यर्थी )चौथे .अभिषेक सिंह पुत्र अंश कुमार सिंह निवासी थलोई थाना मछलीशहर । (अभ्यर्थी ) पांचवे गिरफ्तार अभियुक्त का नाम .सुरज कुमार पुत्र भवरनाथ निवासी नोरपुर थाना मछलीशहर का निवासी है फरार अभियुक्त-आलोक यादव पुत्र अज्ञात निवासी सिंगरामऊ ज ( सरगना ) की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम द्वारा दबिश दी जा रही है।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments