यूपीएस और एनपीएस की जलाई प्रतियां, सिर्फ ओपीएस स्वीकार JAUNPUR
[ खुटहन ] जौनपुर:क्षेत्र के पुरानी पेंशन बहाली की मांग और यूपीएस और एनपीएस पेंशन स्कीम के खिलाफ मंगलवार को शिक्षक लामबंद होकर बीआरसी कार्यालय व कंपोजिट विद्यालय अंगुली में यूपीएस और एनपीएस की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। अटेवा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के जिला संयोजक चंदन सिंह, महामंत्री पूर्वांचल विश्वविद्यालय रमेश यादव, के आवाहन पर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर अटेवा के जिला संयुक्त मंत्री डॉक्टर बीरेंद्र यादव के नेतृत्व में एन पीएस और यूपीएस की प्रतियों को जलाकर विरोध किया ।
लामबंद शिक्षकों ने उक्त दोनों ही पेंशन योजनाओं के विरोध में गो बैक का नारा लगाकर जमकर विरोध किया। साथ ही साथ पुरानी पेंशन योजना के बहाल करने की मांग की ।इस मौके पर प्रधानाध्यापक डॉक्टर रामचन्द्र यादव, सहायक अध्यापक पविंद्र विक्रम धर्मेंद्र, सूर्य प्रकाश, सुमन, निशा, कविता आदि शिक्षक मौजूद रहे ।