Monday, February 24, 2025
Homeन्यूज़शिक्षाभारती विद्यापीठ खेतासराय में मनाया गया वैद्य जी का निर्वाण दिवस

भारती विद्यापीठ खेतासराय में मनाया गया वैद्य जी का निर्वाण दिवस

भारती विद्यापीठ खेतासराय में मनाया गया वैद्य जी का निर्वाण दिवस,वैद्य वासुदेव मिश्र के पदचिन्हों चलना सच्ची श्रद्धांजलि: अनिल उपाध्याय

खेतासराय (जौनपुर) कस्बा स्थित भारती विद्यापीठ खेतासराय के संस्थापक पूज्य वैद्य वासुदेव मिश्र के निर्वाण दिवस को संस्थापक दिवस के रूप में शुक्रवार को मनाया गया। जिसमें अतिथि के रूप में आदर्श भारती महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ वैद्य जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। महाविद्यालय एवं वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निर्गुण भजन, गीत एवं संस्मरण इत्यादि के माध्यम से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा ने वैद्य जी आदर्शों पर चलने हेतु लोगों को प्रेरित किया।

प्राचार्य विनय सिंह ने भी वैद्य जी के सादगीपूर्ण जीवन के बारे में विस्तार से बताते हुए उनका परमार्थी स्वरूप का वर्णन किया। अतिथि प्रबन्धक श्री उपाध्याय ने कहा कि कीर्तिर्यस्य स जीवति अर्थात जिसका यश है वही जीवट है वैद्य जी भले ही सन्तानहीन रहे हो किंतु सन 1951 से स्थापित इन संस्थाओं से हज़ारों बच्चे पैदा होकर भारत माता जी सेवा में उच्च पदों पर आसीन है। वैद्य जी का जो संकल्प था जसि को पूरा करते हुए हम सब आगे बढ़ा रहे यही उनकी आत्मा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुंशी चौहान, विभा पाण्डेय, साफ़िया खान, मुकेश कुमार पाठक, विकास पाण्डेय, निलेन्द्र अस्थाना, सुनील उपाध्याय उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय तिवारी ने किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments