Monday, February 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरशाहगंज फुटबाल टूर्नामेंट मे विहार और मध्य प्रदेश की टीम की जीत

शाहगंज फुटबाल टूर्नामेंट मे विहार और मध्य प्रदेश की टीम की जीत

शाहगंज स्टार स्पोर्टिंग क्लब शाहगंज द्वारा आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट मे विहार और मध्य प्रदेश की टीम जीत हासिल की
शाहगंज [ जौनपुर ] स्थानीय नगर के रामलीला मैदान मे चल रहे फुटबाल टूर्नामेंट मे पहला मैच विहार और बलिया के बीच खेला गया जिसमे विहार की टीम ने 4-गोल दागे हाफ टाईम के बाद बलिया की टीम पर दोगोल किया इस तरह विहार की टीम विजयी घोषित हुई। वही दूसरा मैच शाहगंज और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया जिसमे खेल शुरु होने के पन्द्रह मिनट मेही मध्य प्रदेश की टीम ने शाहगंज पर एक गोल दाग दिया

इस गोल को उतारने के लिए शाहगंज की टीम लगातार अटैक पर अटैक खेल के अन्तिम समय तक करती रही परन्तु नाकाम रही।मध्य प्रदेश की टीम 1-0 से जीत हासिल की इस अवसर पर समाज सेवी मनीस सिह टीम अध्यक्ष ने खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को पुरस्कार भी दिया इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष मनीस सिह सीकर्एटरी ताहिर जफर खान कोषाध्यक्ष गणेश सिंह चौहान सहित सभी पदाधिकारी व समस्त कार्यकर्ता सहित दिलावर हुसैन राजू गयास सरवर खान एडवोकेट ज्ञानचंद अब्दुल हमीद काजू ज्ञानेन्द्र यादव मोहम्मद सोहराब सैफ मो कैफ रजीत कुमार राहुल कुमार जफर खान अब्दुल कासिम खान सहित हजारो की संख्या मे दर्शक उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments