खड़ंजा पर दीवाल निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन
JAUNPUR NEWS जौनपुर (सुजानगंज) स्थानीय विकास खंड के ग्राम सभा पढ़ुआ में तारापट्टी के बार्डर से प्रदीप शुक्ला के घर तक 20 वर्षों से विधायक निधि से खड़ंजा निर्मित है।इस रास्ते से कई घरों के लोग आते जाते है। उस रास्ते पर दबंगों द्वारा खड़ंजा पर दीवाल निर्माण कर रहे हैं।
जिसको लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। गांव निवासी रविशंकर ने बताया बताया कि इस रास्ते पर 50 वर्षों से अधिक लोगों का आना जानें का रास्ता है।जिस पर 20 वर्ष पुर्व विधायक निधि से खड़ंजा निर्मित है।उसी खड़ंजा पर पुनः प्रमुख निधि से खड़ंजा निर्माण हों रहा था। कुछ दुर तक होने पर अशोक शुक्ला द्वारा निर्माण कार्य को रोककर दीवाल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। जिसकी शिकायत प्रशाशन की गई लेकिन अभी तक प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है । विरोध प्रदर्शन में धीरज शुक्ला, प्रदीप, सतीश, सक्षम व महिला सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।