Friday, November 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरस्वयंसेवक सेविकाओ ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

स्वयंसेवक सेविकाओ ने चलाया स्वच्छता जागरूकता अभियान

जौनपुर।मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज में ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर साफ-सफाई अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम केंद्रीय विषय – “हमारा संविधान, हमारा स्वाभिमान” पर आधारित रहा।

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं द्वारा साफ-सफाई अभियान से हुई। महाविद्यालय के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ. अजय विक्रम सिंह उपस्थित रहे।महात्मा गांधी, लाल बहादुर शास्त्री पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता सिंह, डॉ. नीलेश कुमार सिंह, मोहम्मद जयस खान एवं मोहम्मद किरमानी ने स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया।स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओं ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन पर आधारित भाषण, गीत एवं अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। मुख्य अतिथि डॉ अजय विक्रम सिंह ने छात्रों को राष्ट्रनिर्माण में सक्रिय भागीदारी और संविधान के प्रति सम्मान की प्रेरणा दी। कार्यक्रम का संचालन सुजीत प्रजापति ने किया।इस अवसर पर राजन पाण्डेय, अंशुमान शाह, अल्तमश पठान, अनीश खान, अकरम अनुज, गुड्डू सहित स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएँ उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़े :JAUNPUR:कुछमुछ गांव के संगरु राम की सुहागरात के दिन हुई मौत का,पुलिस ने किया खुलासा 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments