Monday, February 24, 2025
HomePoliticsJAUNPUR मतदाता सूची पर सपा ने की चर्चा  

JAUNPUR मतदाता सूची पर सपा ने की चर्चा  

पीडीए समाज की एकता से ही बहुजन समाज का भविष्य सुरक्षित:-राकेश मौर्य JAUNPUR NEWS

JAUNPUR POLITICS जौनपुर: समाजवादी पार्टी जौनपुर की मासिक बैठक शुक्रवार को प्रातः 10 बजे सांसद जौनपुर कार्यालय शुक्ला ट्रांसपोर्ट की गली नईगंज में जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मे निर्धारित एजेंडों में पीडीए चर्चा कार्यक्रम और मतदाता सूची की जांचोपरांत रिपोर्ट पर गंभीरता से चर्चा कराई गई।


बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि आज जिस तरह से संविधान और लोकतंत्र की हो रही है हत्या, संविधान की आड़ में तानाशाही लागू की जा रही है सभी संवैधानिक संस्थाओं अधिकारियों का राजनीतीकरण हो गया है, ऐसी परिस्थितियों में संविधान खतरे में है। इसलिए पीडीए समाज को एकजुट होकर ही संविधान, लोकतंत्र, आरक्षण की रक्षा करते हुए अपना भविष्य सुरक्षित किया जा सकता है।

JAUNPUR मतदाता सूची पर सपा ने की चर्चा 2


उन्होंने कार्यकर्ताओं की निर्देश देते हुए कहा कि पीडीए चर्चा कार्यक्रम को ज़मीनी स्तर पर कामयाब बनाते हुए मतदाता सूची को अवलोकन कर ले ताकि समय से मतदाता सूची में नाम दर्ज कराया जा सके।इस अवसर पर बैठक को पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, पूर्व मंत्री संगीता यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, पूर्व प्रमुख जयंती यादव, सुशील दुबे, राजेश यादव, वरिष्ठ नेता दीपचंद राम, ज़िला उपाध्यक्ष गण श्याम बहादुर पाल, महेंद्र यादव, हीरालाल विश्वकर्मा, केशजीत, यादव, राजेंद्र यादव टाइगर, जिला सचिव गण कमलेश यादव, मनोज मौर्य, दीपक विश्वकर्मा, संजय यादव, रमेश साहनी, डॉ जंगबहादुर यादव, रमेश मौर्य, विधानसभा अध्यक्ष गण, वीरेंद्र यादव, रामजतन यादव, सोचनराम विश्वकर्मा, महिला सभा की जिलाध्यक्ष शर्मिला यादव, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष आनंद गुप्ता, सयुस के बदलापुर अध्यक्ष विवेक यादव, मंजय कन्नौजिया,रजनीश मिश्रा, चंद्रशेखर यादव, विवेक यादव आदि ने संबोधित किया।


बैठक में ज़िला उपाध्यक्ष राहुल यादव, ज़िला कोषाध्यक्ष सुशील श्रीवास्तव, प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि यादव एडवोकेट, अल्पसंख्यक सभा की प्रदेश सचिव डॉ शबनम नाज़, प्रदेश सचिव संजीव साहू, ज़िला सचिव गुलाब यादव, धीरज बिंद, अखंड प्रताप यादव, आर बी यादव, सोनी यादव, नीलम शर्मा,अनवारूल हक गुड्डू, मुनव्वर अली, धर्मेंद्र सोनकर, उमाशंकर चौरसिया, सोनी सेठ, दिलीप प्रजापति, संदीप बिंद, मीरा यादव सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।

यह भी पढ़े : पुलिस ने वाहनों से उतारी 10 काली फ़िल्म,35  गाड़ियों का किया चलान  

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments