अटेवा शिक्षकों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर भरी हुंकार
सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर किया आंदोलन का ऐलान
JAUNPUR NEWS जौनपुर। बाजार आधारित यूपीएस पेंशन के विरोध में मंगलवार को सैकड़ो शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट में बाँह पर काली पट्टी बांधकर जोरदार प्रदर्शन कर धरना दिया। कहां हमारी मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन प्रदर्शन कर हम लोग धरना देने के लिए बाध्य होंगे। कर्मचारी नेता संगठन के जिला महामंत्री इंदु प्रकाश यादव की अगुवाई में जुटे शिक्षकों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लिए शहर में जुलूस निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जोरदार आवाज उठाई। कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए लागू हो रहे बाजार आधारित शोषणकारी पेंशन योजना यूनिफाइड पेंशन स्कीम (यूपीएस ) का सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं अधिकारी पूर्ण बहिष्कार करते हैं।यह काला कानून हमे किसी भी रूप में स्वीकार नहीं। हमें हुबहू पुरानी पेंशन चाहिए । किसी भी प्रकार की बाजार आधारित पेंशन योजना नही चाहिए।
कार्यक्रम का संयोजन कर रहे जिला संयोजक चन्दन सिंह, जिला संयोजक महिला विंग आराधना चौहान
ने कहा कि चिलचिलाती धूप और गर्मी में हम सभी शिक्षक साथी यहां अपनी मांगों के लिए जो आवाज उठा रहे हैं। उसका परिणाम एक दिन सार्थक आएगा। भले ही हम लोगों को आज कठिनाइयां झेलनी पड़ रही है।
जिला कोषाध्यक्ष नन्द लाल पुष्पक ने भी सभा को संबंधित किया।
इस अवसर पर जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य अरविंद यादव,टी. एन. यादव,सन्दीप चौधरी, रामकबाल यादव,विनय वर्मा, अरविंद यादव जिला प्रवक्ता अटेवा,जगदीश यादव, सुभाष सरोज, प्रमोद प्रजापति, प्रदीप चौहान, ब्रह्मशील यादव एवं विभिन्न ब्लॉकों के अध्यक्ष मनीष यादव, लाल चन्द्र यादव,आनंद स्वरूप, डॉ कृपा निधि यादव,प्रदीप उपाध्याय, अशोक यादव,सूरज कन्नौजिया, उदय राज पटेल, संजय कन्नौजिया, डॉ ध्रुव राज यादव,साथ ही साथ भारी संख्या में
पीएम के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा डीम को
।
कलेक्ट्रेट में जुटे शिक्षकों ने मंगलवार को चिलचिलाती धूप के बीच भी अपना तेवर जारी रखा। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी को संबोधित ज्ञापन देकर पुरानी पेंशन योजना की बहाली की माँग की । अटेवा ने एलान किया कि यदि पेंशन बहाल नही होती है तो कर्मचारी बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस प्रदर्शन में पुरुषों से अधिक महिलाओं की संख्या रही । जिसमें नारी शक्ति पूजा वर्मा,आराधना चौहान, स्वाति,उपमा,फूल कली यादव, अपर्णा वर्मा, विनीता यादव,पुनम जायसवाल,कीर्ति मौर्या ,बबिता सिंह ,रेखा यादव ,सुशीला ,स्वाती सिंह , शिल्पी , जया श्रीवास्तव ,भावना श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।