Thursday, April 24, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरप्रकृति प्रदत्त,क्षिति जल पावक गगन समीरा की रक्षा की आवश्यकता 

प्रकृति प्रदत्त,क्षिति जल पावक गगन समीरा की रक्षा की आवश्यकता 

जौनपुर: तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना का सप्त दिवसीय शिविर के तीसरे दिन दो पालियों में बौद्धिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रथम बैठक के मुख्य अतिथि टीडीपीजी कालेज के प्राचार्य प्रो. राम आसरे सिंह ने स्वयं सेवकों को प्रशिक्षित होकर राष्ट्रीय सेवा का संदेश दिया। वहीं द्वितीय सञ के मुख्य अतिथि प्रोफेसर (कैप्टन) अखिलेश्वर शुक्ला, पूर्व प्राचार्य ने स्वयं सेवकों से अपने अंदर छिपी एक विशेष योग्यता को समझने परखने एवं उसका उपयोग राष्ट्रीय हित और प्रकृति की रक्षा में करने का आवाहन किया।

प्रकृति प्रदत्त, क्षिति जल पावक गगन समीरा की रक्षा करने की आवश्यकता पर बल दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ जय प्रकाश सिंह ने स्वयंसेवकों का अपने ओजस्वी संदेश से उत्साहवर्धन किया। वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम से जुड़े रहे विशिष्ट अतिथि डॉ संतोष कुमार पाण्डेय ने सेवा योजना कार्यक्रम से युवा वर्ग को होने वाले लाभ की जानकारी दिया। स्वयंसेवकों द्वारा साज सज्जा के साथ आकर्षक स्वागत गान एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशा रानी, कार्यक्रम अधिकारी डॉ बाल मुकुंद सेठ, डॉ विजय लक्ष्मी द्वय ,डॉ प्रशान्त ञिवेदी , डॉ राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, डॉ अनुराग चौधरी सहित कार्यक्रम सहयोगी श्री सूरेश कुमार तिवारी एवं ओम् प्रकाश पाल जी का योगदान एवं उपस्थिति सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रशान्त ञिवेदी एवं डॉ विजय लक्ष्मी ने संयुक्त रूप से किया।अंत में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ आशा रानी ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments