आम बजट 2024-2025 जौनपुर के कर्मचारी नेताओं की नज़र में फेल या पास?   

डॉ प्रदीप सिंह अध्यक्षराज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,जौनपुर।
डॉ प्रदीप सिंह अध्यक्षराज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,जौनपुर।

जौनपुर :केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज लोक सभा में 2024 – 2025 का आम बजट पेश किया जिसको लेकर भारत की जनता की अपनी अपनी राय है इसी संदर्भ में  कुछ विचार जौनपुर के  कर्मचारी नेताओ का भी है  डॉ प्रदीप सिंह अध्यक्षराज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,के मुताविक 2024-25 कर्मचारियों के लिए निराशाजनक एवं उम्मीद के विपरीत है। पुरानी पेंशन योजना की बहाली तथा आठवें वेतन आयोग के गठन जैसे कर्मचारी हित के मुद्दों पर आश्चर्यजनक रूप से बजट बिल्कुल मौन है। इनकम टैक्स स्लैब में छूट अति सूक्ष्म है जिसका प्रभाव नगण्य होगा। कर्मचारी शिक्षक समुदाय अपनी न्यायोचित मांगों को लेकर पूरे देश में संघर्ष और तेज करेगा।


     इंदु प्रकाश यादवजिला महामंत्री अटेवा जौनपुर

इंदु प्रकाश यादव जिला महामंत्री अटेवा जौनपुर ने बताया कि मोदी 3 बजट शिक्षक कर्मचारियों के लिए निराश करने वाला है।बजट में आठवां वेतन आयोग का कोई जिक्र नहीं ,पुरानी पेंशन बहाली योजना की चर्चा दूर दूर तक नहीं ,आयकर में छूट ऊंट के मुंह में जीरा जैसा है डूबते हुए शेयर बाजार में पेंशन विहीन शिक्षक, कर्मचारियों के अरमान भी डूब गए । बजट ने तो निराश किया ही साथ ही शेयर बाजार आधारित NPS भी डूब गया।

देवेश कुमार यादव जिला मंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,जौनपुर ने इस बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव के बाद संसद में पेश हुआ आम बजट कर्मचारियों की आशा के अनुरूप नहीं है। पुरानी पेंशन बहाली या एनपीएस में संशोधन,आठवें पे कमीशन तथा इनकम टैक्स स्लैब जैसे कर्मचारी हित के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बजट में कोई प्राविधान नहीं किया गया है। सरकार निजीकरण को बढ़ावा देने की तरफ अग्रसर है। हम लोग अन्याय के विरुद्ध आवाज बुलंद करेंगे।