जौनपुर :महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु संचालित मिशन शक्ति फेज-5 के अंतर्गत “हक की बात जिलाधिकारी के साथ“ कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के द्वारा अपने-अपने विभागों से संबंधित स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, जिसका जिलाधिकारी के द्वारा अवलोकन किया गया। जिलाधिकारी ने महिलाओं के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि जितने भी प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास आवंटित हो रहे हैं, महिलाओं के नाम से हो रहे हैं, विभिन्न योजनाओं से महिलाओं को भी आच्छादित किया जा रहा है। 70 वर्ष से अधिक की उम्र की महिलाओ का आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना से जोड़ने हेतु उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देश दिए और योजना के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपए का ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराई जाती है। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के लिए सम्मान की बात है। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद भी किया।
जिलाधिकारी ने महिलाओं को सशक्त बनने, दूरदर्शी तथा जागरूक होने के लिए कहा। उन्होंने समूह के दीदियों के कार्यों की सराहना की और हमेशा सकारात्मक विचारों को अपने जीवन में उतारने और संगठित होकर कार्य करने, स्वावलंबी बनने को कहा। समूह की दीदियों को वीएचएनडी सत्र जाकर अपने रक्त की जांच करने के लिए भी निर्देशित किया।जिलाधिकारी के द्वारा समूह की दीदियों को स्वस्थ रखने के टिप्स भी दिए, उन्होंने समूह की महिलाओं को सुझाव दिया कि पैकेजिंग और शुद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिला प्रोबेशन अधिकारी विजय पांडेय के द्वारा वूमेन हेल्प लाइन, चाइल्ड हेल्प लाइन आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर परियोजना निदेशक के0के0 पांडेय, जिला विकास अधिकारी मीनाक्षी देवी, उपायुक्त एनआरएलएम जितेंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।




