Wife Nikita Singhania got bail in Atul Subhash suicide case :
जौनपुर :AI इंजीनियर अतुल सुभाष आत्महत्या केस में गिरफ्तार पत्नी निकिता सिंघान और माँ भाई अनुराग को, बंगलुरु के कोर्ट से जमानत मिल गई बेंगलुरु की सिविल कोर्ट ने अतुल सुभाष सुसाइड केस में आरोपी पत्नी nikita singhania और उसकी मां निशा सिंघानिया और भाईअनुराग सिंघानिया को शनिवार को जमानत दे दी।तीनों, पत्नी, साला और सास, जमानत के लिए सत्र न्यायालय के समक्ष आज पहुंचे थे अब इसकी अनुमति दे दी गई है। हमें अभी भी आदेश पर विस्तार से गौर करना है।
एक बार आदेश पर गौर कर लिया जाए विस्तार से,हम उन आधारों के बारे में जानेंगे जिन पर जमानत दी गई है या शर्तें लगाई गई हैं, हमारे तर्क का पक्ष यह था कि उनकी Atul Subhash suicide case में जमानत का होना मुश्किल था सार्वजनिक अभियोजक पोन्नन्ना ने कहा। उन्होंने कहा, “जांच अभी भी लंबित है.उन्हें जमानत आदेश प्राप्त करने में अधिक मेहनत करनी चाहिए थी क्योंकि जांच पूरी हुए बिना ही इन याचिकाकर्ताओं को जमानत मिल गई। हम जमानत आदेश से खुश नहीं हैं और इसे चुनौती दी जाएगी। उधर मृतक के भाई विकास मोदी ने जमानत आदेश पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे l