खेतासराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई : अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्कर दम्पति गिरफ्तार
- 162 जिन्दा कछुए व 13 बोरे कछुओं की खाल बरामद
JAUNPUR CRIME खेतासराय (जौनपुर): शनिवार को खेतासराय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्करी में लिप्त एक दम्पति को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से 162 अदद जिन्दा कछुए (करीब 440 किलो) तथा 13 बोरे कछुओं की खाल बरामद की गई है। बरामद कछुओं की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6 लाख रुपये आंकी गई है।
थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने बताया की मुखबीर की खास सूचना पर पुलिस टीम ने शनिवार को दोपहर करीब 2:15 बजे रेलवे स्टेशन खेतासराय के पास से तस्करों को दबोचा गया। पूछताछ में अपना नाम मोतीलाल पुत्र हजारी (36 वर्ष) व ममता पत्नी मोतीलाल (26 वर्ष) निवासीगण परवेजपुर, बलरामपुर (डोमाडीह), थाना जगदीशपुर, जनपद अमेठी बताया। अभियुक्तों के पास से चार पिट्ठू बैग में कुल 60 जिन्दा कछुए बरामद हुए। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे कछुए वार्ड नं. 07 कासिमपुर, नगर पंचायत खेतासराय निवासी मुस्ताक पुत्र एकलाख के घर से लाए थे और उन्हें पश्चिम बंगाल तस्करी के लिए ले जा रहे थे।
इसके बाद पुलिस टीम ने अभियुक्तों की निशानदेही पर मुस्ताक के घर की तलाशी ली, जहाँ अंडरग्राउंड पानी में छिपाकर रखे गए 102 जिन्दा कछुए तथा 13 बोरे कछुओं की खाल बरामद की गई। हालांकि, मकान मालिक मुस्ताक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना खेतासराय में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए मामले की जानकारी वन विभाग को भी दे दी गई है। इस कार्यवाई में पुलिस टीम में थाना प्रभारी रामाश्रय राय, उपनिरीक्षक तारिक अंसारी, अनिल कुमार पाठक, हेडकांस्टेबल राजकुमार यादव, सन्दीप सिंह व कांस्टेबल बृजेश मिश्रा, मनीष यादव, सोनू गिरी शामिल रहे।