Sunday, August 10, 2025
Homeक्राइमनकली सोने की चेन का महिला हुई शिकार,बाजार में हंगामा  

नकली सोने की चेन का महिला हुई शिकार,बाजार में हंगामा  

आराध्या ज्वेलर्स ने नकली सोने का दिया चैन

खेतासराय (जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के मनेछा गांव निवासी महिला ने आरोप लगाया कि आराध्या ज्वेलर्स ने नकली सोने का चैन देकर हमारे साथ ठगी की है। उक्त गांव निवासी पिंका गुप्ता पत्नी ईश्वर चंद गुप्ता ने तीन सितंबर 2023 में खेतासराय कस्बे के खुटहन रोड पर ऋषि तालाब के बगल यादव कटरा में आराध्या ज्वेलर्स के प्रोपाइटर सुजीत कुमार सोनी व उनके भांजे आनंद सोनी से एक सोने की चेन व पाजेब की खरीद की थी। चेन देकर पाजेब बाद में ले जाना को कहा महिला बार-बार दुकान का चक्कर लगाती रही लेकिन सुजीत आज कल करता रहा।

उसके बाद उक्त महिला जरुरत पड़ने पर वही सोने की चेन बेचने के लिए दुकान पर गई तो दुकान का सटर बन्द मिला अगल बगल के लोगों से पूछने पर पता चला कि सुजीत दुकान बन्द कर लगभग तीन माह से लापता है। उसका भान्जा दुर्गा मंदिर के पास अलग दुकान चलाता है महिला जब आनंद की दुकान पर पहुंची तो उसने बताया की यह चेन पीतल की है। महिला और दो तीन दुकानों पर पता की तो सभी ने पीतल होने की बात कही तब महिला ने आनंद से कहा कि यह चेन आप और आपके मामा ने ही दिया था तो आनंद ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं है। महिला यह सुन बिल्कुल स्तब्ध रह गई फिलहाल इस मामले में लिखित तहरीर थाने में दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments