शाहगंज की महिला ने पुलिस पर लगाए गम्भीर आरोप

0


शाहगंज जौनपुर । स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के सबरहद ग्राम निवासी शबनम पत्नी मों0 आसिफ ने शाहगंज कोतवाली पुलिस पर आरोप लगाया है आरोप लगते हुए पुलिस अधीक्षक जौनपुर को एक प्रार्थना पत्र दिया है जिसमे कहा है कि मेरे पति मों आसिफ पुत्र मों मुस्लिम सफेदां पेड़ की कटाई का कार्य करते है दिनाँक 18 अप्रैल को दिन में करीब ग्यारह बजे आजमगढ़ सीमा अन्तर्गत ग्राम इजदीपुर में सफेदा का पेड कटवाने गये थे कि कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पेड़ कटवा रहे मेंरेपति को पकड लिया और थाने ले आयी मुझे आशका है कि मेरे पति का इनकाउन्टर कर देगे पूरा परिवार भय के माहौल में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here