Women of the group were encouraged ,jaunpur news
JAUNPUR NEWS IN HINDI : जौनपुर शताब्दी संकल्प 2047 (समृद्धि शताब्दी पर्व) विकसित भारत के अंतर्गत समर्थ विकसित उत्तर प्रदेश की परिकल्पना के संदर्भ में शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी सेवानिवृत्त आईपीएस राजकुमार विश्वकर्मा, सेवानिवृत्त आईपीएस श्री प्रमोद कुमार, सचिव मानवाधिकार आयोग श्रीमती धनलक्ष्मी, सेवानिवृत प्रोफेसर पूर्वांचल विश्वविद्यालय श्री धरनीधर दुबे, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ0 सुरेश कन्नौजिया, सहित जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाडिया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट सहित अन्य द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा समूह की महिलाओं द्वारा लगाए गए लगाए गए प्रदर्शनी का फीता काट कर उद्घाटन किया गया तथा विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन किया गया। समूह के द्वारा बनाए गए उत्पाद को देखकर नोडल अधिकारीगण ने उनकी सराहना की तथा प्रोत्साहित किया। दो बच्चों दक्ष और शाश्वत का अन्नप्राशन भी कराया गया।
इसके उपरान्त कलेक्ट्रेट सभागार में नोडल अधिकारी ने द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्जवलित किया अधिकारियों द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा स्वनिर्मित बुके देकर स्वागत किया गया एवं अतिथि गण को समूह द्वारा उत्पादित सामग्रियों की टोकरी (गिफ्ट हेम्पर) महिलाओं द्वारा भेट किया गया।
नोडल अधिकारियों द्वारा विकसित भारत @ 2047 के दृष्टिगत स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ भविष्य की योजनाओं व विकसित भारत संकल्प के पहलुओं पर भी विचार विमर्श किया गया। नोडल अधिकारीद्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से मेरी जुबानी मेरी कहानी के बारे में जानकारी ली गयी, जिसमें विद्युत सखी सुनिता निषाद, बैंक सखी पुष्पा मौर्य, वी0ओ0 अध्यक्ष जाफरून निशा, एफ.एल.सी.आर.पी. शिवांगी पाल व अन्य महिलाओं द्वारा मेरी जुबानी मेरी कहानी के माध्यम से अपनी सफलता के बारे में बताया गया। नोडल अधिकारियों द्वारा एन.आर.एल.एम. के कार्यों की सराहनाध्प्रशंसा की गयी।नोडल अधिकारी श्री राजकुमार विश्वकर्मा ने कहा कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अन्य विभाग के समन्वय करते हुए समय समय पर प्रशिक्षित किया जाए, उनके उत्पादों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी प्रचारित प्रसारित किया जाए जिससे इनके लिए विक्रय के अवसर बढ़ सके तथा ये महिलाएं आर्थिक रूप से शसक्त हो सके। उन्होंने कहा कि आपका कार्य निश्चित ही सराहनीय है उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि आपके प्रयास को आधुनिकीकरण करने की आवश्यकता है। ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर आपके लिए बहुत से अवसर है उन्होंने सभी के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आप सभी सखियों का समूह बनाकर नवाचार कर सकते हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी।
जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी देश-प्रदेश तभी समर्थ होगा, जब वहां की मातृशक्ति सशक्त होगी। विकास की प्रत्येक विधा में उनका योगदान आवश्यक है चाहे वह उद्योग हो अथवा इंफ्रास्ट्रक्चर हो या अन्य। समूह की दीदियों के द्वारा बनाए गए उत्पाद को मा0 नोडल अधिकारियों को भेंट भी किया गया। उपायुक्त एनआरएलएम द्वारा पीपीटी के माध्यम से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं, प्रोसेसिंग इकाइयों, उपलब्धियों आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा तिरंगे बनाए गए, इसके साथ ही समूह की महिलाओं द्वारा तेल, शहद, दीया सहित 200 से अधिक प्रकार के उत्पाद बनाए जाते हैं जिस पर नोडल अधिकारियों ने समूह की महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को इ-कॉमर्स पर जोड़ने तथा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी इसकी बिक्री तथा पहुंच बढ़ाने के सुझाव नोडल अधिकारीगण ने प्रेरणा कैंटीन के खाद्य पदार्थ को भी चखा तथा प्रशंसा की तथा इसे अन्य सरकारी संस्थानों के कैंटीन से जोड़ने के सुझाव दिए। उपस्थित समूह की दीदियों द्वारा शताब्दी वर्ष 2047 के दृष्टिगत अपने अपने सुझाव भी दिए गए।इस अवसर पर, जिला विकास अधिकारी,डीसीएनआरएलएम, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सहित समूह की दीदियों उपस्थित रही।