जौनपुर में स्कूटी से निकली महिलाएं,मतदाताओं को करेंगी जागरूक

जौनपुर में स्कूटी से निकली महिलाएं,मतदाताओं को करेंगी जागरूक
जौनपुर में स्कूटी से निकली महिलाएं,मतदाताओं को करेंगी जागरूक

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जौनपुर में स्कूटी से निकली महिलाएं,जिलाधिकारी ने महिला मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

  • #Voter awareness scooty rally started in Jaunpur

जनपद जौनपुर में स्कूटी से निकली महिलाएं स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए गुरुवार को महिला स्कूटी रैली निकाली गई। रैली को इंग्लिश क्लब से जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी साईं तेजा सीलम, उप जिलाधिकारी अर्चना ओझा, उप जिलाधिकारी प्रजक्ता त्रिपाठी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में निकली रैली में परिषदीय विद्यालयों की सैकड़ों शिक्षिकाएं, स्कूटी पर मतदाता जागरूकता स्टीकर लगाकर, हेलमेट लगाकर, पिंक कपड़े पहनकर शामिल रहीं तथा महिलाएं मतदाता जागरूकता वाले संदेशों के पोस्टर भी लिए थीं। तथा वोट करेगा जौनपुर, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, ’’चाहे नर हो या नारी मतदान हैं सबकी जिम्मेदारी’’ पहले मतदान फिर जलपान, आदि नारे लगाते चल रही थी और लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही थी।

फोटो –महिला मतदाता जागरूकता स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीएम 

रैली इंग्लिश क्लब से शुरू होकर, दीवानी कचहरी तिराहा, कलेक्ट्रेट तिराहा,जहांगीराबाद, नखास, सदभावना पुल, चहारसू, होते हुए शाही किला तक गई।उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।इस अवसर पर जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता जागरूकता रैली का उद्देश्य है कि मतदाता सूची में दर्ज प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने जनपद के मतदाताओं से अपील की है कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान तिथि 25 मई 2024 को अवश्य मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी निभाए। महिला, पुरुष, तृतीय लिंग, युवा व दिव्यांग सभी करें शत प्रतिशत मतदान।मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम ने मतदान का महत्व बताते हुए कहा कि जनपद के सभी मतदाता चाहे वे यहाँ रह रहे हैं या  बाहर रह रहे हो, वे सभी लोकतंत्र का महापर्व मनाये और मतदान जरुर करें।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मतदान करना हम सभी का कर्तव्य व नैतिक जिम्मेदारी है, मतदान कर अपना फर्ज निभाये स्वयं मतदान करें और अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए जागरुक करें। इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर उदयभान कुशवाहा, जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, ईएलसी कोआर्डिनेटर रमेश चन्द्र यादव, ट्रैफिक  आफिसर जी डी शुक्ला, एआरपी राजीव सिंह, पटल सहायक विन्ध्यवासिनी उपाध्याय सहित सैकड़ों परिषदीय विद्यालयों की शिक्षिकाएं उपस्थित रही।
                                                                   

यह भी पढ़े : MACHHLISHAR LOK SABHA का मुकाबला इस बार होगा दिलचस्प