Open State Invitational Senior Women’s Kabaddi from 18th February JAINPUR NEWS ;
JAUNPUR NEWS जौनपुर : जिला खेल कार्यालय, सीतापुर के तत्वावधान में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 18 से 20 फरवरी, तक स्पोर्ट स्टेडियम सीतापुर में किया जा रहा है तथा जिला खेल कार्यालय, गाजीपुर के तत्वावधान में ओपन स्टेट आमंत्रण सीनियर महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 26 से 28 फरवरी, 2025 तक नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम गोराबाजार, गाजीपुर में किया जा रहा है।
खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ के निर्देश के क्रम में उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर की सीनियर महिला कबड्डी खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 15 फरवरी 2025 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित महिला कबड्डी खिलाड़ी ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। इच्छुक खिलाड़ी श्री कन्हैया सिंह यादव, अंशकालिक मानदेय कबड्डी प्रशिक्षक से सम्पर्क कर, प्रतिभाग कर सकती हैं।उक्त जानकारी उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह ने दी है।
यह भी पढ़े : jauNpur कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी PicKup पलटी 9घायल