परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा
खेतासराय (जौनपुर): क्षेत्र के मानीकलां गांव में शनिवार की दोपहर पीपल पेड़ की डाल काटते समय एक श्रमिक की गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मानीकलां गांव निवासी अर्जुन विश्वकर्मा 45 वर्ष पुत्र स्व. रामफेरशनिवार दोपहर करीब दो बजे गांव की पूर्व प्रधान विमला देवी के निर्माणाधीन मकान के पास पीपल के पेड़ की डाल काट रहा था। पेड़ की डाल निर्माधीन मकान में अवरोध कर रही थी। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से वह ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई। घटना के बाद परिजन आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। देर रात परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है।





