अभियान चलाकर बदले जाए जर्जर तार और पोल, राज्यमंत्री

0
अभियान चलाकर बदले जाए जर्जर तार और पोल, राज्यमंत्री
अभियान चलाकर बदले जाए जर्जर तार और पोल, राज्यमंत्री

JAUNPUR NEWS जौनपुर :कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग, जल जीवन मिशन, नगर पालिका सहित विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक  हुई। बैठक में राज्यमंत्री  के द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन विभागों के द्वारा सड़के खोदकर कार्य किए जा रहे है, एक दूसरे से समन्वय करते हुए कार्य करें जिससे दूसरे विभागों की सर्विस प्रभावित न हो। उन्होंने जनपद में कार्य कर रही गैस एजेंसी सहित अन्य कार्यदाई संस्था, जो सड़के खोदकर उसे रिस्टोर नहीं कराएंगी, उनकी सिक्योरिटी मनी जब्त करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए उन्होंने अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनपद में सड़के गड्ढा मुक्त करे, अन्यथा कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। राज्यमंत्री  ने अधीक्षण अभियंता जल निगम से सीवर के अवशेष कार्य और सड़कों के रेस्टोरेशन के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि जहां पर अभी कार्य कराए जाने है उसकी सूची दे। उन्होंने डूडा विभाग को निर्देशित किया कि जितनी भी सड़क बनाई जानी है उसमें तब कार्य शुरू करें जब तक वहां पर सीवर, विद्युत, गैस आदि के कार्य न कर लिए गए हो ।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण श्री गिरीश चंद्र यादव  ने एक्सईएन जल जीवन मिशन ग्रामीण से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि एफकॉन और वेलस्पन दोनों कार्यदाई संस्था विस्तार से जानकारी दे कि 2 महीने के भीतर कितना कार्य किया गया है। राज्य मंत्री  ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि युद्ध स्तर पर करते हुए चिन्हितकरण कर जर्जर तार, पोल को बदलने और खुले में रखे ट्रांसफार्मर को ढकने के कार्य किए जाएं।

अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि नालों की सफाई कराए, कही भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न न हो। अभियान चलाकर सफाई की जाए, उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में सफाई नियमित होनी चाहिए, इसके साथ ही डेंगू, मलेरिया एवं अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रसार न हो इसके लिए पूर्व से ही एक कार्य योजना बना लें और फागिंग मशीन, झाड़ियों की कटाई सहित अन्य कार्य सुगमता और सरलता से संपादित हो इसके लिए रणनीति तैयार कर ले। राज्यमंत्री मंत्री  के द्वारा उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने विभाग से संबंधित छोटे-बड़े सभी कार्य समय से संपादित करना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर श्रीमती मनोरमा मौर्या, जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र, मुख्य विकास अधिकारी ध्रुव खाड़िया, मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारीगण सहित अन्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here