युवक ने युवती की कर डाली पिटाई,पीड़िता पहुंची शाहगंज कोतवाली रपट लिखवाने 

जौनपुर के मानीकला गांव में चुनाव प्रचार के गैंस गुब्बारे में लगी आग,दो झुलसे   
जौनपुर के मानीकला गांव में चुनाव प्रचार के गैंस गुब्बारे में लगी आग,दो झुलसे   

शाहगंज में चुम्मा न‌ देने पर युवक ने युवती को पीटा, न्याय के लिए पीड़िता पहुंची भाई के साथ कोतवाली रपट लिखवाने  

शाहगंज,जौनपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती को गांव की ही बाजार में युवक ने छेड़खानी की। जिसका विरोध करने पर युवक और उसके परिजनों ने पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता द्वारा घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई।पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घायल को उपचार के लिए राजकीय पुरुष अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गांव निवासी 21 वर्षीय युवती सोमवार की शाम घर से राशन लेने के लिए बाजार गई थी। दुकान के बगल मिष्ठान्न की एक दुकान से समोसा खरीदने पहुंची। आरोप है कि दुकान पर बैठा दुकानदार का पुत्र युवती से छेड़खानी करने लगा, जिसका विरोध करने पर युवक और उसके चाचा ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। पीड़िता अपने भाई लालू मौर्य के साथ कोतवाली पहुंचकर घटना की तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई। घायल का उपचार राजकीय पुरुष अस्पताल में कराया जा रहा है। मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी तारकेश्वर राय घटना की जांच में जुटे रहे। उन्होंने कहा कि आरोपी की तलाश में जुटी भेजी गई है।