इस्टाग्राम एकाउंट से भगवान श्रीराम के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार
JAUNPUR CRIME NEWS :थाना खेतासराय क्षेत्र के डॉ मोहम्मद साजिद पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी वार्ड न0- 9 गोला बाजार नगर पंचायत खेतासराय, थाना खेतासराय जौनपुर द्वारा अपने इस्टाग्राम एकाउंट से भगवान श्रीराम के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गयी थी, जिसको संज्ञान में लेकर थाना खेतासराय पर मु0अ0सं0- 74/24 धारा-153a, ipc व 67 it act बनाम डॉ मोहम्मद साजिद पंजीकृत कर आज मंगलवार को गिरफ्तार किया गया है,पुलिस के मुताविक अग्रिम वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है। TAFTISH OF CRIME NEWS
यह भी पढ़े : लू एवं गर्म हवा से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन जौनपुर ने जारी की एडवाइजरी
यह भी पढ़े : सदभावना पुल जौनपुर पर बना’’मेरा वोट मेरी ताकत’’सेल्फी प्वाइंट