#Zafarabad town area office affected by flood
JAUNPUR NEWS जौनपुर। पहली बरसात ने खोली नगर पंचायत प्रसाशन की पोल नगर पंचायत कार्यालय में बीती रात तेज बारिश की वजह से दो फीट से अधिक पानी अध्यक्ष, अधिशासी अधिकारी तथा नगरपंचायत बाबू कर्यालय में घुटने इतना पानी भर गया है। बीती रात करीब 1 बजे तेज बारिश होना शुरू हआ। लगभग दो घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश हुई। नगर पंचायत कार्यालय के आसपास लबालब पानी भर गया। नगर पंचायत कार्यालय परिसर तालाब के रूप में तब्दील हो गया। सुबह होने पर नगर पंचायत कर्मचारी कार्यालय को देखकर घबरा गए। लिपिक राजमान बाबू तत्काल कर्मचारियों को लेकर नगर पंचायत कार्यालय में प्रवेश कर उसमें रखें सभी जरूरी कागजात को सुरक्षित दूसरे स्थान पर रखवाया।
नगर पंचायत के कई वाहन तथा विद्युत को रिपेयरिंग करने वाले वहां कार्यालय परिसर में पानी अधिक भार जाने की वजह से में फंसे हुए हैं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी विजय सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की नगर पंचायत कार्यालय में जरूरी कागजात तथा जरूरी सामान सुरक्षित दूसरे स्थान पर पहुंचा दिए गए हैं। पंपिंग सेट लगा दिया गया है। पानी निकालने का प्रयास किया जा रहा है।