Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरपुलिस सहायता केंद्र से आसान होगी पुलिस तक जनता की राह

पुलिस सहायता केंद्र से आसान होगी पुलिस तक जनता की राह

खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के जैगहा बाजार में गुरुवार को पुलिस सहायता केंद्र का उद्घाटन क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम में चौकी इंचार्ज भोला सिंह के साथ पुलिस टीम मौजूद रही। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पुलिस सहायता केंद्र के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को अब पुलिस से संबंधित कार्यों के लिए थाने तक नहीं जाना पड़ेगा। छोटे-मोटे विवाद, त्वरित शिकायतें, सतर्कता संबंधी सूचनाएं अब स्थानीय स्तर पर ही निस्तरित हो सकेंगी। इससे पुलिस और जनता के बीच संवाद मजबूत होगा। अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी। थाना प्रभारी रामाश्रय राय ने कहा कि सहायता केंद्र ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए अहम कदम है। उन्होंने हर आपराधिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने और सहयोग करने की अपील की। इस अवसर पर मुख्य आरक्षी शिव गोविंद, त्रिगुण यादव, संदीप सिंह, मयंक राय, नफीस अहमद, देवी प्रसाद, अंकुश सिंह, बिकेश, ग्राम प्रधान कृपाशंकर राजभर, गुड्डू ,आदि लोग मौजूद रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments