फ्री शराब के खिलाफ आम आदमी पार्टी जौनपुर का प्रदर्शन

0
118
Oplus_131072

आम आदमी पार्टी जौनपुर ने यूपी की नई शराब नीति, एक पर एक फ्री के खिलाफ किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में शराब की एक बोतल पर एक बोतल फ्री की स्कीम के चलते शराब के ठेकों पर शराब प्रेमियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। यूपी में शराब की दुकानों पर मिल रहे इस ऑफर की वजह नई आबकारी नीति है। क्योंकि यूपी में शराब की दुकानों को 31 मार्च 2025 तक स्टॉक खत्म करना होगा।


एक बोतल पर एक बोतल फ्री की स्कीम के खिलाफ़ आम आदमी पार्टी जनपद जौनपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार, दिनांक 29 सितंबर को जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम संबोधित जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन दिया गया। उक्त विरोध प्रदर्शन पार्टी के जिला अध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा की अध्यक्षता एवं जिला प्रभारी अरविंद पटेलके नेतृत्व में संपन्न हुआ।


उक्त प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शामिल हुए विनोद प्रजापति, सोम वर्मा, विद्याधर मिश्र, हिंच नारायण तिवारी, बंटी अग्रहरि, बबलू गुप्ता, शिवजी मिश्रा, आशुतोष मौर्य, कमलेश भार्ती, अनिल धर, विशाल यादव, सूरज कन्नौजिया, नंदलाल राम, कमलेश कुमार, डॉ. देवदत यादव, संजय यादव, राहुल सिंह, अरुण यादव, राम अचल यादव, अजीत विश्वकर्म इत्यादि लोग शामिल रहे । उक्त जानकारी पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।


जिलाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा ने कहा कि योगी सरकार को एक बोतल शराब खरीदने पर एक फ्री के ऑफर को समाप्त करना चाहिए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह ऑफर दिल्ली में भी लाया गया था लेकिन जब हमने देखा कि यह स्कीम जनता की नजर में गलत है तो हमने तत्काल इस स्कीम को वापस ले लिया इसलिए योगी सरकार भी इस स्कीम के खिलाफ तत्काल एक्शन लेना चाहिए।
जिला प्रभारी अरविंद पटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शराब पर दिए गए ऑफर को खत्म किया जाए, शराब के प्रचार प्रसार पर रोक, शराब के बढ़ते कारोबार का खात्मा, युवाओं में शराब के सेवन होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करने और शराब के उपयोग से हो रही सामाजिक समस्याओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here