सड़क पार करते समय हुआ हादसा
खेतासराय(जौनपुर): खेतासराय-शाहगंज मुख्य मार्ग पर क्षेत्र स्थित गोरारी बाजार में शनिवार की देर शाम सड़क पार करते समय रोडवेज बस के चपेट में आने से एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर मर्चरी हाउस भेज दिया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गोरारी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध राम अचल मौर्य शनिवार की देर शाम अपने घर के पास से मुख्य मार्ग पार कर रहे थे। इसी दौरान रोड़वेज बस की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर गम्भीर रूप से घायल हो गए। स्वजनों ने आनन-फानन निजी अस्पताल ले गए जहाँ चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहाँ देर रात उनकी मृत्यु हो गयी। मृतक रेलवे की चतुर्थ श्रेणी के रिटायर्ड गेटमैन था। सूचना के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया।