Thursday, December 12, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरशाहगंज में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

शाहगंज में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों का होता है शारीरिक और मानसिक विकास: डॉ. गोरखनाथ पटेल

शाहगंज में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

खेतासराय(जौनपुर):- ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता बेसिक शिक्षा विभाग शाहगंज द्वारा शनिवार को क्षेत्र के सर्वोदय इण्टर कॉलेज खुदौली के परिसर में आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के बालक, बालिका ने विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। जिसमे दौड़ 50 मीटर, 100 मीटर, 200 और 400 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, खो-खो, कबड्डी, रंगोली, मेहंदी समेत विभिन्न, प्रतियोगिताओं मे अपना दमखम दिखाया।

मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने माँ सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया, बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी बसन्त कुमार शुक्ल ने अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए डॉ. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि खेल व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास का आधार है। खेल से बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होता है। खेल को हमें दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।

अध्यक्षता कर रहे प्रबंधक अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि ग्रामीण युवाओं में प्रतिभा की कमी नही है। खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा को नए आयाम दे सकते हैं। विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विद्यालयों में होने वाले खेलों से छिपी प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है। विजेता खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संचालन मो. मुस्तफा व रत्नेश सिंह ने किया। मैच रेफरी अरूणेष कुमार यादव रहे।

निर्णायक मण्डल में वीरेंद्र यादव, सुभाषचंद्र तिवारी, आशीष सिंह, संदीप कुमार सिंह, शैलेंद्र सिंह, राज कुमार निषाद, राजेश कुमार निषाद, ज्योति श्रीवास्तव, शिवानी मौर्य रही। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दिनेश कुमार गुप्ता, अशोक कुमार मौर्य, प्रा शिक्षक संघ अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, सजल सिंह, डा अभिषेक सिंह, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, एआरपी संघ प्रदेश मंत्री प्रशांत कुमार मिश्र, अशोक सोनकर, धर्मेन्द्र सिंह, वीरेंद्र कुमार, मन बहाल, रूपेश सिंह, राज बहादुर, बुद्धिराम, राम शकल यादव, सुजीत सोनकर, ओम प्रकाश वर्मा, लाल मनि, अशोक कुमार मौर्य आदि उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments