जौनपुर। श्री राम महोत्सव में गूंजेगी अवनीश तिवारी के भक्ति गीतराम की नगरी अयोध्या में आयोजित दो दिवसीय भजन संध्या में गीत गाने के लिए पूर्वांचल के युवा गायक अवनीश तिवारी को आमंत्रित किया गया है। ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन भारत सरकार के तमाम सांस्कृतिक संस्थानों से जुड़े श्री तिवारी को केंद्रीय संस्कृति विभाग द्वारा आमंत्रित किया गया है। जौनपुर जनपद के खेतासराय क्षेत्र के रहने वाले अवनीश तिवारी पिछले 20 वर्षों से संगीत की दुनिया में पूरी तरह से सक्रिय हैं। गायन के साथ-साथ उन्होंने करीब दो दर्जन भोजपुरी फिल्मों में भी एक्टिंग की है। राम महोत्सव में आमंत्रित किए जाने पर खुशी जताते हुए उन्होंने कहा कि यह उनके और जनपद के लिए गौरव की बात है।