त्रिपुरारी मिश्रा शिक्षा के माध्यम से अंधकार से प्रकाश की ओर ले गए डॉ संतोष
जौनपुर।बालपुर ख़रैला में एम एस डी ग्रुप ऑफ कॉलेज के चेयरमैन एवं ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सन्तोष कुमार मिश्रा के पिता महाराज पंडित त्रिपुरारी मिश्रा के प्रथम पुण्य तिथि के अवसर पर महाराज एवं राजमाता सुमित्रा देवी के मूर्ति स्थापना हेतु शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कैबिनेट मंत्री मत्स्य विभाग उत्तर प्रदेश डॉ संजय निषाद ने महाराज एवं राजमाता के तेल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित किए ।मूर्ति स्थापना हेतु शिलान्यास के लिए लगे हुए शिलापट्ट का फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि का स्वागत डॉ संतोष मिश्रा ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर किया। डॉ संजय ने अपने सम्बोधन में कहा आज समाज में ऐसे भी लोग है जो अपने वृद्ध माता पिता को अनाथालयो में छोड़ दे रहे है वही दूसरी ओर डॉ संतोष मिश्रा जैसे लोग भी है जो माता पिता को अमर करने के लिए प्रतिमा बनाने के लिए शिलान्यास करा रहे हैं ऐसे लोग अपने समाज के लिए एक अच्छा उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है, लोगो को अनुशरण करना चाहिए। राजा साहब ने अपनी पिता की पुण्यतिथि पर मां पिता के लिए अच्छी सोच है जिसके लिए बधाई के पात्र है। गरीबों,असहयो की मदद करते रहते हैं साथ ही मेडिकल कॉलेज जैसे उच्च संस्थानों की स्थापना कर राष्ट्र के विकास में योगदान दे रहे हैं। ये गरीब विघार्थियों के लिए अपने विघालय में विशेष सहयोग देते रहते हैं जिसकी चर्चा प्रदेश स्तर तक है। डॉo संतोष कुमार मिश्रा राजा साहब ने मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे पिता ने समाज के सेवा में निरंतर कार्य किए और 22 साल तक ग्राम प्रधान थे।आज के 40 साल पहले उन्होंने कलंदपुर गांव में श्री जायसवाल जूनियर हाई स्कूल की स्थापना करके समाज को शिक्षा के माध्यम से अंधकार से प्रकाश की ओर ले गए।वे अपने जीवन में गरीबों को पेंशन, राशन और जरूरतमंद को हर संभव मदद करने का काम करते थे।
मैं उनके पद चिन्हों पर चलने का प्रयास करूंगा। मेरी माता बहुत निडर और साहसी थी, कभी संकट में विचलित नहीं हुई। मैने उनके मूर्ति के स्थापना कर स्वयं को कृतज्ञ समझता हूं।इसी क्रम में चंद्रजीत राजभर , पंडित गिरिजा शंकर तिवारी, नागेंद्र दूबे मिर्जापुर आदि ने अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालान अवधेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर पंडित गिरिजा शंकर तिवारी महराज, कुलगुरू मुन्ना गिरी ,
डॉoराजेशउपाध्याय(ज्योतिषाचार्य),राकेश कुमार तिवारी (व्यास जी) रविन्द्र मिश्रा,प्रिन्स मिश्रा, उत्कर्ष, विंध्यवासनि तिवारी आदि सम्मानित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन रविन्द्र मिश्रा ने दिया।