JAUNPUR CRIME खुटहन : बजरंगदल के पूर्व संयोजक के भाई का शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका थाना क्षेत्र के उपाध्यायपुर निवासी बजरंग दल के पूर्व संयोजक अनुपम पंडित के भाई का शव बगल के गांव स्थित एक बाग में मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस तमाम कयासों के बीच हत्या की आशंका जताते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी होते ही सर्किल के थानों की पुलिस समेत क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत कुमार सिंह चौहान मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली।
उक्त गांव निवासी अनुराग शर्मा (32) पुत्र प्रदीप कुमार मंगलवार शाम घर से अपने एक मित्र के साथ कहीं गए थे। रात में आठ बजे भाई अनुपम से मोबाइल पर हुई बातचीत में अनुराग थोड़े ही समय में वापसी करने की बात कही थी, लेकिन देर रात तक वापस न होने पर परिजन खोजबीन में लगे। इसी बीच बुधवार सुबह घर से लगभग दो सौ मीटर दूर खुटहन थाना क्षेत्र के फतेहगढ़ गांव के राम रायपुर मजरे में एक आम के बागीचे में उनका शव संदिग्ध हालत में मिला।
बताया जा रहा है कि युवक के शरीर पर केवल एक शर्ट था, शव के पास से सिगरेट की एक डिब्बी पाई गई। घटना की सूचना पर जहां परिजनों में कोहराम मच गया। लोगों की मानें तो मृतक की कई लोगों से अदावत भी रही। बहरहाल पुलिस तमाम कयासों के बीच हत्या की आशंका जताते जांच में जुटी है। पति की मौत से जहां पत्नी शालू बेसुध सी है, वहीं बेटियां लाडो और सुधी का रो-रोकर बुरा हाल है।
क्षेत्राधिकारी अजित सिंह चौहान ने बताया कि मृतक के शरीर पर कोई चोट नहीं पाई गई है, फिर भी हत्या की आशंका जताते हुए लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। रिपोर्ट के द्वारा ही मामले में कोई दिशा मिल सकती है।