खेतासराय (जौनपुर): पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए सोंधी विकास खण्ड परिसर में मंगलवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पीयूष त्रिपाठी ने वृक्षारोपण कर किया। इस अवसर पर दर्जनों पौधे रोपे गए, जिनमें आम, नीम, पीपल, अशोक, अमरूद और सहजन जैसे पर्यावरणीय दृष्टि से लाभकारी प्रजातियाँ शामिल थीं।
खण्ड विकास अधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान का उद्देश्य न केवल हरियाली को बढ़ावा देना है, बल्कि जलवायु परिवर्तन की समस्या से निपटने के लिए लोगों को जागरूक करना भी है। उन्होंने कहा कि सरकारी परिसरों में अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएंगे और उनकी देखभाल की भी व्यवस्था की गई है, ताकि पौधे सिर्फ लगाए न जाएँ, बल्कि बड़े होकर पर्यावरण को लाभ भी पहुँचा सकें। इस अवसर पर ग्राम प्रधानों, समाजसेवियों और नागरिकों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को पौधारोपण का संकल्प दिलाया गया और उनके बीच पौधे भी वितरित किए गए, ताकि वे अपने-अपने गांव या घरों में भी वृक्ष लगाकर इस अभियान को आगे बढ़ा सकें। इस अवसर पर हरिश्याम वर्मा, विजय गौड़, एपीओ नृपेन्द्र सिंह, एडीओ पंचायत संजय यादव, सचिव विनोद यादव, विपिन यादव, राकेश सिंह, अजय यादव, दुर्गेश शर्मा समेत आदि मौजूद रहे।