Monday, December 23, 2024
Homeक्राइम10 जुआरी जुआ खेलते गिरफ्तार,मोबाइल रुपये बरामद

10 जुआरी जुआ खेलते गिरफ्तार,मोबाइल रुपये बरामद

जनपद जौनपुर के कोतवाली थाने की पुलिस ने 10 जुआरी को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है, मौके से पांच मोटरसाइकिल आठ मोबाइल व तलाशी में 9500 रुपये बरामद।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि राज कालेज के समीप मोहल्ला शहाबुद्दीनपुर से जुआ खेलते हुये 10 जुआरी जुआ खेल रहे है पुलिस मौके पर पहुची तो देखा कि जुआरी भागने के फिराक में थे पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए उन्हें धार दबोच उनके पास से मालफड का एक लाख रूपया तथा 9500 रूपये जामा तलाशी व 5 मो0 सा0 व 8 मोबाइल एनड्रायड भिन्न-भिन्न कम्पनियो का बरामद किया गया। जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0 अ0सं0 357/2024 धारा 13 जुआ अधिनिमय पंजीकृत करके विधिक कार्यवाही की जा रही है

कोतवाली जिन जुआरियो को गिरफ्तार किया है उन अभियुक्तों का नाम -अंकित जायसवाल पुत्र अमीर जायसवाल निवासी बेगंगंज थाना कोतवाली जौनपुर उम्र करीब 23 वर्ष अच्छेलाल पुत्र हरिबंश निषाद निवासी धर्मापुर थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर उम्र करीब 33 वर्ष ,मो0 इरफानुल रहमान पुत्र मो0 रफीकुल रहमान नि0 मुफ्तामोहल्ला थाना कोतवाली जौनपुर उम्र करीब 38 वर्ष , विजय सोनकर पुत्र पुत्र मूलचन्द्र सोनकर नि0 सुख्कीपुर थाना कोतवाली जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष ।

नन्दलाल प्रजापति पुत्र छोटेलाल प्रजापति निवासी, दाउदपुर थाना कोतवाली जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष, मनीष सोनकर पुत्र वासदेव सोनकर नि0 बेगमगंज थाना कोतवाली जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष,सोनू सोनकर पुत्र बद्री सोनकर नि0 बेगमंगज थाना कोतवाली जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष, सुभाष यादव पुत्र राजबली यादव नि0 कलीचाबाद थाना लाइन बाजार जौनपुर उम्र करीब 35 वर्ष , अम्बुज कुमार यादव पुत्र अमर बहादुर यादव निवासी कुहिया थाना सरायख्वाजा जौनपुर उम्र करीब 40 वर्ष , मनीष कुमार सिंह पुत्र अतेन्द्र सिंह निवासिन शेरवा थाना सिकरारा जिसकी उम्र करीब 32 वर्ष है।


पंजीकृत अभियोग

गिरफ्तार किए गये जुआरियो को मुकदमा अपराध संख्या 157/2024 13 जुआ अधिनिमय एक्ट तहत थाना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments