वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का 28वां दीक्षांत समारोह स्थगित

0
128

28th convocation of Virbahadur Singh Purvanchal University Jaunpur postponed

जौनपुर। वीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अट्ठारह सितंबर को आयोजित होने वाले 28वें दीक्षा समारोह को स्थगित कर दिया गया है,अगली तिथि इसी महीने निर्धारित की जाएगी।

गौरतलब हो कि विश्वविद्यालय परिसर में 18 सितंबर को होने वाले समारोह की तैयारियां पहले ही पूरी की जा चुकी थीं। विश्वविद्यालय परिषर में साफ सफाई का कार्य तेजी के साथ निपटा लिया गया था ।

बीरबहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के 28वें दीक्षांत समारोह के आयोजन में इस बार दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड मैटेरियल्स आईएएएम,स्वीडन के निदेशक डॉ.आशुतोष तिवारी को आमंत्रित किया गया था ।

विश्वविद्यालय प्रशासन नई तिथि की जल्द ही घोषणा करेगा। इस विषय पर जब कुलपति फ्रोफेसर वंदना सिंह से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जिस डेट को दीक्षा समारोह का कार्यक्रम होना था उसी तिथि को महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का कार्यक्रम किसी अन्य जगह निर्धारित ह। जिसके कारण 18 सितंबर को होने वाले 28 वें दीक्षांत समारोह की तिथि स्थगित करनी पड़ी है। दूसरी तिथि आने पर सूचित किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here