श्री माँ आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 29 वॉ स्थापना दिवस संपन्न

श्री माँ आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 29 वॉ स्थापना दिवस संपन्न
श्री माँ आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 29 वॉ स्थापना दिवस संपन्न

श्री माँ आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 29 वॉ वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस वं भव्य श्रृंगारोत्सव का हुआ आयोजन

जौनपुर । नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज के निकट स्थित मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 29 वां वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस व भव्य श्रंगारोत्सव रविवार को सायंकाल बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर मां काली का भव्य श्रंगार एवं मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया। काली के दर्शन हेतु सुबह से लेकर देर रात तक दर्शनार्थियों दर्शन किए। सांय मन्दिर पर हवन पूजन एवं पूर्णाहूति में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रबन्धक- पुजारी भगवती सिंह वागीश ने प्रवचन के दौरान भक्तों को बताया कि काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति है। कलयुग में मां काली का दर्शन पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।

श्री माँ आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 29 वॉ स्थापना दिवस संपन्न


दक्षिणा काली मन्दिर पर आये हुये सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सांयकाल भजन संध्या का शुभारम्भ मन्दिर के प्रबन्धक वागीश व ऑर्थो सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार ने सभी गायक कलाकारों को चुनरी ओढ़ाकर किया।देवी जागरण में एक्टर व गायक जितेंद्र झा ने मां काली की मुरतिया बढ़ा निक लागेला एव बम बम बोल रहा है काशी गीत गाकर सभी लोगों को खूब नचाया और राष्ट्रीय भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह के नेतृत्व में महिलाओं की टीम ने एक से एक पचरा देवी गीत गाकर व नृत्य करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर डॉ लाल जी प्रसाद अजय त्रिपाठी,वेद प्रकाश सिंह , सविता गुप्ता ,विभा सिंह, किरण सिंह ,गीता तिवारी, दल श्रृंगार विश्वकर्मा, विपिन सिंह,अमित निगम,अभिनव मिश्रा ,व रामपाल विश्वकर्मा उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन विक्रम गुप्ता ने किया। आये हुए लोगों का स्वागत सर्वेश सिंह व आभार वन्देश कुमार सिंह ने वक्त किया।