शाहगंज:बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्रा की दर्दनाक मौत

शाहगंज:बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्रा की दर्दनाक मौत
ACCIDENT SHAHGANJ

SHAHGANJ ACCIDENT [जौनपुर ] शाहगंज में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई । छात्रा स्कूल से स्कूटी पर बैठकर घर वापस लौट रही थी । स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।

जानकारी के मुताबिक अक्खीपुर गांव के धर्मेंद्र यादव की बेटी प्रियंका यादव शाहगंज खुटहन रोड स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में पढ़ती थी । सोमवार को छुट्टी के बाद वो स्कूटी के जरिए घर वापस लौट रही थी । स्कूटी पर उसकी चचेरी बहन साक्षी भी बैठी थी । बताते हैं कि उसकी स्कूटी अंबेडकर मूर्ति के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस की चपेट में आ गई । हादसे में छात्रा के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई ।

आनन फानन में स्थानीय लोगों ने छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया । छात्रा की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया । प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रा छुट्टी के बाद घर लौट रही थी और तेज रफ्तार प्राइवेट बस की चपेट में आ गई । पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी है ।