Sunday, December 22, 2024
Homeक्राइमजौनपुर में अवैध असलहा बनाने वाले 4 अभियुक्त  गिरफ्तार,कट्टा कारतूस बरामद 

जौनपुर में अवैध असलहा बनाने वाले 4 अभियुक्त  गिरफ्तार,कट्टा कारतूस बरामद 

जौनपुर में अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ ,4 गिरफ्तार कट्टा कारतूस बरामद 

JAUNPUR CRIME NEWS : जौनपुर कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलताअवैध असलहो की फैक्ट्री का किया भंडाफोड़ चार हिस्ट्रीशीटर को कट्टा, कारतूस,एक अर्द्वनिमित रिवाल्वर व शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार रविवार को थाना कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर स्थानीय थाना क्षेत्र के राजा साहब  पोखरे के पास वाजिदपुर उत्तरी के पास से चार मजारिया हिस्ट्रीशीटर जौनपुर में अवैध असलहा की फैक्ट्री संचालित कर रहे है इस सूचना पर विश्वास करके  उप निरीक्षक ओम प्रकाश पाण्डेय चौकी प्रभारी भण्डारी व उप  निरीक्षक  राम प्रकाश यादव चौकी प्रभारी राज कालेज व उ0 नि0 संजय कुमार ओझा चौकी प्रभारी पुरानीबाजार व उ0 नि0 राजेश कुमार सिंह ,

चौकी प्रभारी सरायपोख्ता के साथ मिलकर वाजिदपुर राजा साहब के पोखरे के पास झाडियो मे संचालित अवैध फैक्ट्री में अवैध असलहो का निर्माण किया जा रहा था कि एक बारगी दविश देकर -वसीम अहमद पुत्र बरकतुल्ला निवासी खवाजगी टोला थाना कोतवाली,महमूद उर्फ अब्दुल मजीद पुत्र अब्दुल हमीद निवासी  कटघरा थाना कोतवाली जनपद,-बाबू खाँ पुत्रअमीरूद्दीन निवासी  मुफ्तीमोहल्ला थाना कोतवाली,अनिल राजभर पुत्र बंशी राजभर निवासी वाजिदपुर उत्तरी थाना कोतवाली जनपद JAUNPUR को गिरफ्तार किया गया तथा विधिक कार्यावाही करके कोर्ट के समक्ष पेश किया गया l

यह भी पढ़े : UPPSC:जौनपुर की सृस्टि का IPS में हुआ चयन, IAS बनने की तैयारी करेंगी  

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments