जौनपुर के मानी कला गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग,गेंहू भूसा जलकर राख

जौनपुर के मानी कला गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग बनी शोला, 56 बोझ गेंहू सहित दो सौ कुन्तल भूसा जलकर राख

खेतासराय (JAUNPUR ) जौनपुर के मानी कला गांव में रविवार की सुबह अज्ञात कारणों से पराली में आग लग गयी, सूचना के घण्टों बाद पहुँचा दमकला आग इतनी विकराल थी कि देखते-ही-देखते तीन गाँव तक फैल गयी। ग्रामीणों के मदद से बड़ी मशक्कत के घण्टो बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना दे दिया था लेकिन सूचना के घण्टों बाद पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी रास्ता साफ न होने के कारण घटना स्थल तक नहीं पहुँच सका। बताया जाता है उक्त गाँव में रविवार की सुबह साढ़े दस बजे पेट्रोल पम्प समीप के समीप एक स्कूल के पीछे खेत में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें बढ़ती तेज़ हवा के साथ बढ़ती चली गयी।

जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। ग्रामीण सहित पुलिस के जवान मौके पहुँच कर आग पर पम्पिंग सेट इत्यादि के माध्यम से काबू पाने की कोशिश किया लेकिन तब तक आग लेकिन तब वह भुड़कुड़हा के बाद नोनारी गाँव तक पहुँच गई। जौनपुर के मानी कला गांव  के आस-पास आबादी गाँव होने की वजह से लोग सांसत में पड़ गए थे। घटना की सूचना किसी ने फायर ब्रिगेड को कर दिया। जब-तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुँचती तब तक ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे। यहाँ तक की लोगों ने आग वाले स्थान से पहले जुताई करके आग को बढ़ने से रोकने की भी कोशिश किया। लेकिन तब तक मो. तौहीद के खेत में बोझ बनाकर लगभग दो सौ बोझ पड़ा था जिसमें 56 बोझ आग की चपेट में आ गया और जलकर राख हो गया।

वही अन्य किसान बिसमिल्लाह खान,चेतु प्रजापति, रमेश कुमार, अलाउद्दीन, बखेडू प्रजापति, विजय सोनकर व तबरेज मास्टर का पूर्व में गेहूं की मड़ाई के बाद पड़ा भूसा जल कर राख़ हो गया। जो लगभग दो सौ कुंतल भूसे का नुकसान का कयास लगाया जा रहा है। मौके पर लेखपाल श्रीप्रकाश गुप्ता पहुँचकर जाँच पड़ताल की। संयोग अच्छा था कि किसानों ने पहले ही मशीन से फसल को काट लिया था। ग्रामीणों के अथक प्रयास से दो घण्टे बाद आग पर क़ाबू पाया गया। वही घटना के डेढ़ घण्टे बाद दो दमकला पहुँचा लेकिन रास्ता साफ न होने की वजह से रास्ते में ही खड़ा रहा। बड़ी मशक्कत के क़रीब साढ़े बारह बजे आग पर क़ाबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़े : जौनपुर में अवैध असलहा बनाने वाले 4 अभियुक्त  गिरफ्तार,कट्टा कारतूस बरामद 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments