मछलीशहर के जिला कार्यालय सीहिपुर जौनपुर पर बीजेपी की हुई बैठक

BJP meeting held at Machhilishahr district office Sihipur Jaunpur

जौनपुर :विकसित भारत के लिए जीत की नहीं लीड की लड़ाई लड़नी होगी प्रदेश महामंत्री राज्यसभा सांसद  अमरपाल मौर्या जी) चुनाव को लेकर भाजपा की हुई बैठक (बनी रणनीति) भारतीय जनता पार्टी मछलीशहर के जिला कार्यालय सीहिपुर जौनपुर पर लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर एक महत्वपूर्ण बैठक आहुति की गई। बैठक की अध्यक्षता भारजीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री रामविलास पाल जी ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश संगठन के महामंत्री / राज्यसभा सांसद अमरपाल मौर्य जी विशिष्ठ अतिथि लोकसभा प्रभारी हरिओम मिश्रा जी व बैठक का संचालन जिला महामंत्री / लोकसभा संयोजक डा० अजय कुमार सिंह जी ने किया। सर्व प्रथम पार्टी ने अपने मार्ग दर्शक डा० श्यामा प्रसाद मुखर्जी व पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का सुभारम्भ किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अमरपाल मौर्य जी ने कहा हमको जीत की नहीं लीड की लड़ाई लड़नी होगी। पार्टी ने जो जीत का लक्ष्य रखा है 4 जून 400 के पार उसको पाने के लिए कार्यकर्ताओं को अपना-अपना बूथ बड़े अन्तर से जीनता होगा। जिसके लिए बूथ अध्यक्ष व पन्ना प्रमुखों को अपने-अपने बूथ पर पन्ना के मतदाताओं के निरन्तर सम्पर्क बनाये रखना होगा।

युवा, महिला, गरीब, किसान, सब हमारी ताकत है इन्होने कार्यकर्ताओं से अलग-अलग बात किया और कहा कार्यकर्ता ही हमारे संगठन की रीढ़ हैं। उन्होने मोर्चों के पदाधिकारिओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव में मन से बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले और केन्द्र / प्रदेश सरकार के नीत-रीत और योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाए और गाँव-गाँव जाकर किसान हितैसी भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दें। प्रदेश सरकार किसानो की सबसे बड़ी हितैसी है, प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार पर कठोर कदम उठाये हैं। महिलाओं को सुरक्षा सम्मान व आत्मनिर्भरता के लिए अभियान संचालित किया गया। जनता को मोदी की गारन्टी पर पूरा-पूरा विश्वास हैं जनता तीसरी बार मोदी जी को देश की बागडोर सौपने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है, चुनाव संचालन समिति की बैठक लेते हुए प्रदेश महामंत्री जी ने सभी से अपने-अपने जिम्मेदारीओं को पूरी निष्ठा से पूरा करने का मंत्र भी सिखाया। इसके बाद सांसद बी०पी० सरोज प्रत्याशी लोकसभा 74 मछलीशहर ने भी अपनी बात चुनाव संलाचन समिति संयुक्त मोर्चा उपस्थित जनप्रतिनिधिओं के समक्ष रखी। बैठक में उपस्थित चुनाव संचालन समिति व जनप्रतिनिधि व संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारिओं का जिला मीडिया प्रभारी संतोष कुमार मिश्रा ने आभार व्यक्त किया। तत्पश्चात कार्यक्रम समापन की घोषणा की गयी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments