Friday, December 13, 2024
Homeन्यूज़आजमगढ पोखरी में डूबे 4 बच्चो ने जौनपुर के जिला अस्पताल में तोड़ा...

आजमगढ पोखरी में डूबे 4 बच्चो ने जौनपुर के जिला अस्पताल में तोड़ा दम  

आजमगढ पोखरी में डूबे 4 बच्चो ने देर शाम जौनपुर के जिला अस्पताल में तोड़ा दम 

जौनपुर। आजमगढ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के कुशलगंव स्थित पोखरे में नहाते समय चार बच्चे डूब गए। ग्रामीणों ने किसी तरह चारों को पोखरी से निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गए। जहां से सभी बच्चों को जौनपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया। ख़बर आई कि, देर शाम चारो ने जौनपुर में इलाज के दौरान दम तोड दिया। बताया जा रहा है कि  कुशलगांव ग्राम निवासी यश (08) पुत्र लौटन कुमार, अंश (08) पुत्र जयचंद कुमार, समर (09) पुत्र कमलेश कुमार व राजकुमार (05) पुत्र कमलेश बुधवार को गेंहू की बाल बीनने के लिए गांव के उत्तर सिवान में गए थे।

गर्मी ज्यादा होने पर चारों बच्चे कपड़े उतारकर पास में स्थित पोखरी में नहाने लगे।इसी दौरान चारों मासूम पोखरी में डूब गए। पास में ही मवेशी चरा रहे लोगों ने पोखरी किनारे बच्चों का कपड़ा देखा लेकिन बच्चे कहीं नजर नहीं आए। आशंका पर सूचना गांव में दी गई। मौके पर गांव के कुछ लोग बच्चों को खोजने के लिए पोखरी में उतर गए। कुछ ही देर में चारों बच्चे पोखरी से बरामद कर लिए गए। इसके बाद आनन फानन चारों बच्चों को स्थानीय फूलेश बाजार स्थित प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने सभी बच्चों की हालत गंभीर देख जौनपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान चारों बच्चों की देर शाम मौत हो गई। जौनपुर पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। घटना से बच्चों के परिजनों के साथ ही पूरे गांव में कोहराम मच गया है। चिराग जैन, एएसपी ग्रामीण आजमगढ़ ने बताया कि, दीदारगंज थाना के कुशल गांव में पोखरी में चार बच्चे डूब गए थे। परिजन सभी को पोखरी से निकालकर इलाज के लिए जौनपुर अस्पताल ले गए। जहां चारों को मृत घोषित कर दिया गया। जौनपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़े : खेतासराय में चोरों ने प्राचीन काली मन्दिर को बनाया निशाना

यह भी पढ़े : मछलीशहर लोकसभा सीट पर बीपी सरोज का दबदबा कायम,फिर बीजेपी से लड़ेंगे चुनाव 

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments