रोजगार मेला में ब्लाक बरसठी में 75 का हुआ चयन

0
149

बरसठी विकास खंड के सभागार में गुरुवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें 310 बेरोजगारों ने प्रतिभाग किया। साक्षात्कार में 75 सफल प्रतियोगियों का चयन मौके पर उपस्थित कंपनियों द्वारा किया गया।खंड विकास अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर रोजगार मेला का आयोजन होने से क्षेत्र के युवाओं को अब निराश नही होना पड़ेगा।जिला समन्वयक कौशल विकास मिशन शशिकांत सरोज ने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना, सेवायोजन विभाग व कौशल विकास मिशन के सयुक्त तत्वाधान में विकास खंड स्तरीय निःशुल्क रोजगार मेला का आयोजन कराया जा रहा है। उक्त मेला में निःशुल्क प्रतिभाग करके युवा रोजगार व जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बरसठी ब्लॉक में आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न क्षेत्रों की 07 कंपनियों ने साक्षात्कार करके 75 अभ्यर्थियों का चयन किया। इस अवसर पर मेला प्रभारी प्रभात पांडेय, अनूप पांडेय, अजीत कुमार समेत सभी कंपनियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here