गैर इरादतन हत्या का नामजद आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

सोमवार को कस्बा में चाय विक्रेता से किया था मारपीट

खेतासराय (जौनपुर) अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे धर-पकड़ अभियान के क्रम में गुरुवार की सुबह कस्बा में चाय विक्रेता से मारपीट करने वाला नामजद आरोपी रेलवे क्रासिंग पर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हॉकी व लाठी को बरामद कर लिया। आरोपी को थाने लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया। एसओ चन्दन राय ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को रेलवे क्रासिंग के पास से चाय विक्रेता से मारपीट करने का नामजद आरोपी विनय साहू पुत्र नीरज साहू को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त हॉकी व लाठी बरामद कर लिया गया। आरोपी को थाने लाकर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया। विदित हो कि 1 जनवरी को कस्बा के स्टेशन गली के पास बभनौटी मोहल्ला निवासी वेद प्रकाश प्रजापति (सल्लू) से किसी बात को लेकर कहासुनी में उक्त आरोपी समेत आधा दर्जन लोगों ने लाठी, हॉकी से हमला बोल दिया था। जिससे उक्त चाय विक्रेता घायल हो गया था। चाय विक्रेता के तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। जिसमें नामजद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जिसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुए चालान न्यायालय भेज दिया गया।